क्या आप आज भी अपने घर में Slow Internet Connection का प्रयोग करते हैं?
अगर हाँ, तो मैं पक्के तौर से कह सकता हूँ की आप इसके कछुआ चाल से खुश तो नही होंगे। पर मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी। तो इसी Connection को ही ‘अपने सर के बाल’ ना नोचने वाला बनाया जाए, कुछ Tips की मदद से।
(१) Use of Opera Browser : इस Browser के बनने वालों का दावा है की ये दुनिया का सबसे तेज browser है और मैं इससे सहमत भी हूँ। Opera, Speed के मामले मे बाकि को तो पीछे छोड़ देता है। तो सबसे पहले IE, Firefox की जगह Opera use करना शुरु कर दें।
(२) Use Mailing Client For Mailing : अगर आप दिन भर Mailing करते है तो आपके Computer पर Mailing Clients, जैसे Outlook, ThunderBird, Oprea ( Opera में Mailing Client भी है, कमाल है ना ) , का use आपको Fast बना देगा ।
(3) Download Manager For Downloading : अगर आप या अन्य जैसे Free Download Manager का use करते हैं तो आपके नेट की Downloading Speed कई गुना बढ़ जायेगी, और आप कहेंगे, वाह कितना तेज है !
(४) Stop All Updates When Surfing : Software या अन्य Updates का Surfing के समय होना आपके मूड को ख़राब कर सकता है। इसीलिए ये Updates Surfing के समय ना होने दें और जब आप Free हों तो इन्हे जरुर करें।
(५) Use Of Offline RSS Or Feed Reader : अगर आप दिन भर में किसी News Site या Blog को देखते रहते हैं, तो उसके फीड को ऑफलाइनRSS रीडर, जैसे Opera (इसमे फीड रीडर भी है), Ms Outlook में , Subscribe करके आप कुछ और fast हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment