Wednesday, May 20, 2009

Microsoft word tricks

दोस्तो आज जो Trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ, उस से आप अपने नाम का भी bullet की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ms word में.
कई बार आप सोचते होंगे की काश की इन बोरिंग bullets की जगह कुछ और लगा सकते तो कितना अच्छा होता....
इस trick से अब आप अपने boring bullet की जगह अपना नाम या कुछ और बना सकते हैं.


१) सबसे पहले आप msword को खोले.
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


२) फिर msword के formate मीनू से bullets and numbering वाला option खोले.
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


३) फिर जो window आपके सामने आयेगी, उसमें से दुसरे नम्बर वाले number वाले option पर क्लीक करे.
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


४) उसके बाद कोई भी एक बोरिंग सा formate को चुनिए जिसे आपको बदलना हैं और उसके बाद custumize वाले option पर क्लीक करे.
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


६) फिर number formate में अपना नाम या कुछ भी जो आप लिखना चाहते हैं, वो लिखिए.
बस आपका अपना bullets तैयार हैं...
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


अब आप इसे अपने bullet को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं....

आपको ये trick कैसी लगी मुझे जरूर बताये...

No comments: