Tuesday, May 19, 2009

All Sollution In One Excel File...

दोस्तों आज मैं कोई ट्रिक नही बता रहा बल्कि आपको एक excel की ऐसी शीट दिखने वाला हूँ जिसमे आपकी कई परेशानियों का हल हैं....


नीचे दिए गए फाइल को donload करे..

Turn Off your computer in 5 seconds

trick दोस्तों कई बार हमारा पीसी इतना hang हो जाता हैं की उसे direct ही shutdown करना पड़ता हैं. लकिन जोमैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आप को direct shutdown करने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि इससेआपका पीसी 5 सेकंड में ही shutdown हो जाएगा.


1.Press ctrl+alt+delete to open your task manager.

2.Go to shutdown Tab.

3. before clicking on shut down press alt key from your one finger then click on shutdown.It will shutdown your computer within 5 seconds.

how to use window xp hidden applications?

दोस्तों आज मैं आपको कोई ट्रिक नही बल्कि window xp के कुछ ऐसे छिपे हुए applications के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं.
जैसे की आप कुछ भी कॉपी करते हैं तो कई बार एक आप्शन आता हैं की "Copy to Clipboard" अब आपको तो बस ये आप्शन दिखाई देता हैं पर वो clipboard नही दिखता जिसपे ये कॉपी हुआ हैं. तो बस आपको कुछ नही करना नीचे दिए गए चित्रों और निर्देशों को देखे.




सबसे पहले Start menu में Run पर क्लिक करे. फिर वहां पे clipbrd.exe टाइप करके Enter दबाये.
नीचे जैसा चित्र में दिखाया गया हैं वैसी एक विण्डो खुल जायेगी.


फिर आप कासी से कुछ भी कॉपी करे जैसा की मैंने google.com के कुछ अंश को कॉपी किया हैं वो अपने आप ही आपको इस clipboard पर दिख जाएगा जैसा की नीचे के दो चित्रों में दिखाया गया हैं.


गूगल.कॉम के कुछ अंश को कॉपी किया
और वो स्वयं ही अपने आप clipboard पर आ जाएगा.

ऐसे ही कुछ और मज़ेदार window xp की छिपी हुई application हैं जिनसे आपको बहुत फायदा भी होगा और दुसरो को चौकाने में मज़ा भी आयेगा.

बस नीचे दिए गए कमांड को अपने start menu के run में जाकर इन्हे खोले.


1. Character Map = charmap.exe (very useful for finding unusual characters)

2. Disk Cleanup = cleanmgr.exe

3. Clipboard Viewer = clipbrd.exe (views contents of Windows clipboard)

4. Dr Watson = drwtsn32.exe (Troubleshooting tool)

5. DirectX diagnosis = dxdiag.exe (Diagnose & test DirectX, video & sound cards)

6. Private character editor = eudcedit.exe (allows creation or modification of characters)

7. IExpress Wizard = iexpress.exe (Create self-extracting / self-installing package)

8. Mcft Synchronization Manager = mobsync.exe (appears to allow synchronization of files on the network for when working offline. Apparently undocumented).

9. Windows Media Player 5.1 = mplay32.exe (Retro version of Media Player, very basic).

10. ODBC Data Source Administrator = odbcad32.exe (something to do with databases)

11. Object Packager = packager.exe (to do with packaging objects for insertion in files, appears to have comprehensive help files).

12. System Monitor = perfmon.exe (very useful, highly configurable tool, tells you everything you ever wanted to know about any aspect of PC performance, for uber-geeks only )

13. Program Manager = progman.exe (Legacy Windows 3.x desktop shell).

14. Remote Access phone book = rasphone.exe (documentation is virtually non-existant).

15. Registry Editor = regedt32.exe [also regedit.exe] (for hacking the Windows Registry).

16.Network shared folder wizard = shrpubw.exe (creates shared folders on network).

17. File siganture verification tool = sigverif.exe

18. Volume Contro = sndvol32.exe (I've included this for those people that lose it from the System Notification area).

19. System Configuration Editor = sysedit.exe (modify System.ini & Win.ini just like in Win98! ).

20. Syskey = syskey.exe (Secures XP Account database - use with care, it's virtually undocumented but it appears to encrypt all passwords, I'm not sure of the full implications).

21. Mcft Telnet Client = telnet.exe

22. Driver Verifier Manager = verifier.exe (seems to be a utility for monitoring the actions of drivers, might be useful for people having driver problems. Undocumented).

23. Windows for Workgroups Chat = winchat.exe (appears to be an old NT utility to allow chat sessions over a LAN, help files available).

24. System configuration = msconfig.exe (can use to control starup programs)

25. gpedit.msc used to manage group policies, and permissions


अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखे......www.wattpad.com

Excel Formulas

दोस्तों आज कोई trick नही बल्कि मैंने कुछ ई-बुक बनाई हैं जिनसे आपको excel के कुछ conditional फार्मूले सिखने में काफ़ी मदद मिलेगी.




Download Excel Formulas (In XLS Formate) - Get more More Files Download

और मैंने एक age calculation का function इन्ही फोर्मुलो से बनाया हैं उम्मीद हैं की आपको पसंद आएगा.


Download Age Calculator(In XLS Formate) - Get more More Files Download

How to add page number to blogger

दोस्तों आपने कई चिट्ठो पर देखा होगा की सरल नैविगेशन के लिए कई चिट्ठाकारो ने पेज नम्बर लगा रखे होते हैं ताकि उनके चाहने वाले या उनके चिट्ठे को पड़ने वाले लोगो को आसानी हो.
आप भी ऐसे ही कुछ कर सकते हैं अपने ब्लॉग या चिट्ठे के लिए.
जैसा की नीचे दिखाया गया हैं :-


बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए.
इस पोस्टिंग को देखे अगर आपको कोई javascript ब्लॉग में जोड़ना ना आता हो.
अपने ब्लॉग में हम अपनी खुद
बनाईं गई Java Script या Html कैसे डाले

नीचे दिए गए कोड को अपने ब्लॉग में जोड़ दे जहा आपको पेज नम्बर दिखाने हो ...


neeche

How to track email sender's IP Address?

दोस्तों आज जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ इससे आपको काफी मदद मिलेगी उन लोगो को पकड़ने या track करने में जो आपको बेकार या कुछ अवांछनीय ईमेल भेज कर परेशान करते रहते हैं. आप उन व्यक्तियों या उस आदमी को उसके कंप्यूटर के IP Address (Internet Protocol) से पकड़ या track कर सकते हैं. और उनके खिलाफ आगे की कारवाही कर सकते हैं.

शायद इन लोगो को पता नहीं की इन्हें पकड़ना या track करना बहुत ही आसान हैं. ये लोग जो भी ईमेल सेवा या email provider का उपयोग करते हैं उन ईमेल के जरिये भी इन्हें पकड़ track कर सकते हैं.

कैसे पता लगाये इन लोगो का IP Address इन अलग-अलग मुफ्त ईमेल सेवा उपलब्ध करने वाली साइटों में. जीमेल, याहू मेल, और आउटलुक.

बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये......

गूगल के जीमेल में :-
1. सबसे पहले आप अपने जीमेल के अकाउंट में Login हो जाये.
2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.
3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Reply" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Show Original" को चुने या उसपे क्लिक कर दे.
4. अब आपके सामने एक विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.
बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.


याहू मेल में :-
1. सबसे पहले आप अपने याहू-मेल के अकाउंट में Login हो जाये.
2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.
3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Standard Header" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Full Header" को चुने या उसपे क्लिक कर दे.

4. अब आपके सामने एक पॉपअप विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.
बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में :-
1. सबसे पहले आप आउटलुक खोले.
2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.
3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- उपर मेनूबार से "View" वाले टैब पर क्लिक करे और "Options" वाले बटन पर क्लिक करे.
4. अब आपके सामने एक पॉपअप विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.
बस आप उस विण्डो में "Internet Headers" के नीचे दिए गए बॉक्स में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.


अब ये तो बात हो गयी अलग-अलग ईमेल सेवा प्रदान करने वाली साइटों से ईमेल का IP Address का पता लगाना की ये ईमेल किस IP Address से आई थी. लेकिन यदि हमें इन IP Address के मालिको या जो इन IP Address के जरिये आपको परेशान करते हैं उनका पता-ठिकाना पता लगाने की बात करते हैं. ये भी आसान हैं, आजकल वेबजगत में कई सारी ऐसी साईटे आ गयी हैं जो इन IP Address के जरिये उस IP Address के ठिकाने के बारे में बता देती हैं.

उन्ही में से कुछ साइटों के लिंक मैं नीचे प्रर्दशित कर रहा हूँ.

IP2Location :- बस आपने जो IP Address उस ईमेल में ढूंढा हैं उसे IP Address वाले बॉक्स में डाल कर ढूंढे.

GeoBytes IP Locator :- बस आपने जो IP Address उस ईमेल में ढूंढा हैं उसे IP Address वाले बॉक्स में डाल कर सबमीट पर क्लिक कर दे.



Tricks

क्या आप आज भी अपने घर में Slow Internet Connection का प्रयोग करते हैं?

अगर हाँ, तो मैं पक्के तौर से कह सकता हूँ की आप इसके कछुआ चाल से खुश तो नही होंगे। पर मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी। तो इसी Connection को ही ‘अपने सर के बाल’ ना नोचने वाला बनाया जाए, कुछ Tips की मदद से।

अगर आप थोड़ा सा लिक से हट कर काम करते हैं, तो आप भी अपने घर से ही नेट प्रयोग करना पसंद करेंगे. चले जानते हैं की करना क्या है :


(१) Use of Opera Browser : इस Browser के बनने वालों का दावा है की ये दुनिया का सबसे तेज browser है और मैं इससे सहमत भी हूँ। Opera, Speed के मामले मे बाकि को तो पीछे छोड़ देता है। तो सबसे पहले IE, Firefox की जगह Opera use करना शुरु कर दें।

(२) Use Mailing Client For Mailing : अगर आप दिन भर Mailing करते है तो आपके Computer पर Mailing Clients, जैसे Outlook, ThunderBird, Oprea ( Opera में Mailing Client भी है, कमाल है ना ) , का use आपको Fast बना देगा ।
(3) Download Manager For Downloading : अगर आप या अन्य जैसे Free Download Manager का use करते हैं तो आपके नेट की Downloading Speed कई गुना बढ़ जायेगी, और आप कहेंगे, वाह कितना तेज है !

(४) Stop All Updates When Surfing : Software या अन्य Updates का Surfing के समय होना आपके मूड को ख़राब कर सकता है। इसीलिए ये Updates Surfing के समय ना होने दें और जब आप Free हों तो इन्हे जरुर करें।

(५) Use Of Offline RSS Or Feed Reader : अगर आप दिन भर में किसी News Site या Blog को देखते रहते हैं, तो उसके फीड को ऑफलाइनRSS रीडर, जैसे Opera (इसमे फीड रीडर भी है), Ms Outlook में , Subscribe करके आप कुछ और fast हो सकते हैं।