Wednesday, May 20, 2009

How To Recover Deleted Files?

क्या अपने गलती से कभी कोई ज़रूरी फाइल अपने पीसी से delete कर दिया हैं ? और आप सोचते हैं की वो फाइल वापस नही सकती, लेकिन आप उन फाइलों को वापस पा सकते हैं.

Recover My Files 3.98 एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर हैं जो आपके द्वारा delete की गई फाइलों को वापस ला सकता हैं, चाहे वो recycle bean से ही क्यों न हटा दी गई हो।


ये इस तरह इस्तेमाल होता हैं :-

* Recover formatted hard drives, even if you have reinstalled Windows!!!
* Recover your files after a hard disk crash.
* Get back files after a partitioning error.
* Recover deleted documents, photos, videos, music and emails.
* Recover from hard drive, camera card, USB, Zip, floppy disk or other media.



ये सॉफ्टवेयर बहुत ही काम का हैं. और तो और आप इस सॉफ्टवेयर के जरिए, जो फ़ाइले वायरस या स्पाईवेयर या ट्रोजन की वजह से ख़राब या deleted हो गई हैं, उसे भी वापस ला सकता हैं.

Recover My फिल्स को operate करना बहुत ही आसान हैं इसके लिए किसी ख़ास तकनीकी योग्यता की ज़रूरत नही होती.

No comments: